
बीकानेर से खबर- पत्नी पर 6 महीने का गर्भ गिराने का आरोप, पति ने थाने में सुनाया दुखड़ा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक पति ने अपनी पत्नी पर 6 महीने का गर्भ गिराने और दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए पति ने लूणकरणसर पुलिस थाने में पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
यह है पूरा मामला
इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में जैसा निवासी राजुराम खाती ने वर्षा,भगवानाराम,मोहनीदेवी,रामनिवास,गिरधारी,डॉ. रूपाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी शादी के बाद पत्नी से सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा लेकिन इसके बाद वह अपने पीहर चली गयी। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों के साथ मिलकर उसकी पत्नी ने अपने गर्भ में पल रहे 6 माह के बच्चे को गिरा दिया और प्रार्थी से बिना तलाक के ही दूसरी शादी रचा ली। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


