बीकानेर से खबर – अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो मुल्जिम गिरफ्तार

बीकानेर से खबर – अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो मुल्जिम गिरफ्तार

– पुलिस थाना बीछवाल की कार्यवाही
– अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीछवाल पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया। दोनों मुल्जिम राजस्थान के कई जिलों और अन्य राज्यों में भी वाहन चोरी के प्रकरणों में वांछित है।

घटना विवरण
बीछवाल सीआई मनोज शर्मा ने बताया कि 27 मई 2022 को परिवादी मनोज सारस्वत पुत्र श्री भूराराम सारस्वत निवासी पूजा एन्कलेव करणी नगर बीकानेर ने रिपोर्ट दी थी कि मैंने रात्रि में मेरी स्कॉर्पियों गाङी घर के सामने खड़ी की थी, जिसे रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिमों की तलाश शुरू की गई।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आईपीएस के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार आईपीएस एवं वृत्ताधिकारी सदर श्री पवन कुमार आरपीएस के सुपरविजन में बीछवाल थानाधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुल्जिमों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।

पुलिस कार्यवाही
टीम ने मुल्जिमों की गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये। इसी दौरान मुल्जिमों के हनुमानगढ जैल में होने की सूचना मिली। जिस पर बीछवाल पुलिस हनुमानगढ जैल पहुंची और स्कॉर्पियो चोरी करने वाले दो मुल्जिमों 1. सुभाष उर्फ कालू पुत्र लीलूराम मिरासी उम्र 30 साल निवासी जोरावरपुरा पुलिस थाना हनुमानगढ टाऊन जिला हनुमानगढ एवं 2. फिरोज खान उर्फ कालू पुत्र इस्माईल खाँ मिरासी उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 10 रावतसर जिला हनुमानगढ को प्रोडक्शन वारण्ट पर गिरफ्तार कर बीकानेर लेकर आई। दोनों मुल्जिम हनुमानगढ, सीकर, झुन्झुनू, जयपुर सहित कई जिलों और हरियाणा, पंजाब, गुजरात, तेलंगाना सहित कई राज्यों में भी वाहन चोरी के प्रकरणों में वांछित है। मुल्जिमों को कल दिनांक 13.06.2022 को न्यायालय में पेश किया जायेगा और अनुसंधान कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जायेगा। अनुसंधान व पूछताछ से अन्य कई वाहन चोरी की वारदातों की खुलने की काफी सम्भावना है।

कार्यवाही करने वाली टीम:

1. मनोज कुमार शर्मा थानाधिकारी बीछवाल

2. सुभाषचन्द एएसआई पुलिस थाना बीछवाल

3. रामनिवास हैड कानि. पुलिस थाना बीछवाल

4. राजकमल कानि. पुलिस थाना बीछवाल 5. श्री बुधाराम कानि. पुलिस थाना बीछवाल

6. मोहनसिंह कानि. पुलिस थाना बीछवाल

7. बनवारी कानि. पुलिस थाना बीछवाल

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |