[t4b-ticker]

बीकानेर/ गाँव जा रहे युवक को बोलेरो ने मारी टक्कर, हुई मौत

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। एक युवक सड़क के रास्ते से अपने गांव की ओर जा रहा था और पीछे से एक बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल युवक ने दम तोड़ दिया और युवक के भाई ने मुकदमा दर्ज करवाया है। महेंद्र पुत्र खियाराम जाट निवासी बिग्गा बास रामसरा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके ताऊ भगवानाराम का बेटा रामलाल 10 जून को रामसरा बस स्टैंड से सड़क सड़क अपने गांव जा था और पीछे से बोलेरो गाड़ी नम्बर आर. जे. 07 यू.ए 8494 वाहन के ड्राइवर ने तेज गति व लापरवाही से चलाकर साइड में चलते हुए टक्कर मार दी। रामलाल को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया और यहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। रामलाल ने पीबीएम अस्पताल में दौराने इलाज आज दम तोड़ दिया है और परिवार ने कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बीरबल सिंह के सुपुर्द की गई है।

Join Whatsapp