फैशन: महिलाओं के लिए खबर, 576 रुपए में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जैसी साड़ी

फैशन: महिलाओं के लिए खबर, 576 रुपए में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जैसी साड़ी

मुंबई. रफ ल साड़ी, रफ ल स्लीव और रफ ल गाउन फैशन ट्रेंड है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां धड़ल्ले से रफल्स को स्टाइल कर रही हैं। दीपिका पादुकोण ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अबु जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई ऑफ वाइट रफल साड़ी पहनी। उनके इस लुक को काफ ी पसंद किया गया। डिजाइनर दीपानिता सिंह बता रही हैं रफल को स्टाइल करने के ट्रेंडी टिप्स।

रफ ल पिछले कुछ समय से फैशन में है। डिजाइनर साड़ी, ब्लाउज की स्लीव और गाउन में बेहिचक रफ ल डिटेलिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी खास बात है कि इसे फैमिली फ ंक्शन,ऑफि स और पार्टीज में भी पहना जा सकता है।

रफ ल साड़ी है नया फैशन
पारंपरिक पहनावा पसंद है तो दीपिका पादुकोण से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। दीपिका जैसी कलरफुल रफल साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर 576 रुपये से शुरू हो कर अलग.अलग रेंज में मिल रही है। माधुरी ने लहंगे के साथ रफल स्लीव वाला ब्लाउज स्टाइल किया। इसके आलावा उन्होंने रफल बॉर्डर वाली साड़ी भी कैरी की। बुटीक से आप उनके जैसा ब्लाउज या साड़ी डिजाइन करवा सकती हैं।

वेस्टर्न ऑउटफिट्स में रफल
प्रियंका चोपड़ा ने पेरिस में एक इवेंट के दौरान वाइट रफल डिटेलिंग वाला ब्लैक गाउन स्टाइल किया। इसके अलावा शिल्पा शेट्टीए उर्वशी रौतेला और सारा अली खान ने भी रफ ल स्टाइल वाले वेस्टर्न ऑउटफिट पहनें। रफ ल स्कर्ट या फ्रॉक ड्रेस भी आप स्टाइल कर सकती हैं।

बॉडी शेप और हाइट का ध्यान रखें

अगर आपकी हाइट 5रू4 या इससे ऊपर है तो रफल डिटेलिंग वाली साड़ी या ड्रेस आप पर बहुत अच्छी लगेगी।

हेवी बॉडी वाली महिलाएं रफल ना स्टाइल करें।इससे उनका फिगर ज्यादा भरा हुआ दिखेगा। अगर आप दुबली और कर्वी हैं तो रफल्स साड़ी या गाउन ट्राई कर सकती हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |