
बीकानेर / चोरी का असफल प्रयास, कर्मचारी को देख केबल से भरी टैक्सी छोड़ भागे चोर





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।बीतीरात को चोरों ने बीछवाल थाना क्षेत्र के बीएसएनएल कार्यालय को अपना निशाना बनाया, लेकिन चोरी करने में असफल रहे। कार्यालय के कर्मचारी को देख चोर केबल से भरी टैक्सी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैक्सी को जब्त कर थाने ले गई। पुलिस ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले, लेकिन रात को अंधेरा होने व मुंह पर धाटा बांधा होने के कारण चोरों की पहचान नहीं हो पाई। अब पुलिस टैक्सी नंबरों से मालिक को पता लगाने में जुटी है। बीएसएनएल लालगढ़ कार्यालय के अधिकारी योगेश माथुर ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चौकीदार ने रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे विभाग के भरत सिंह को टेलिफोन के जरिये सूचना दी कि आपके कार्यालय में कुछ लोग कट्टों में केबल भरकर ले जा रहे है। इस सूचना पर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोर केबल कट्टों में भरकर टैक्सी में डाल रहे है। जैसे ही चोरों की नजर कर्मचारियों पर पड़ी तो मौके से टैक्सी छोड़ फरार हो गए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैक्सी को जब्त कर लिया। पुलिस ने अनुसार टैक्सी नंबर आरजे 07 पीए 7323 में कट्टों में तांबे का तारा भरा हुआ था। जिसको चोरों ने चोरी कर ले जाने का प्रयास किया।

