
बीकानेर से ख़बर- भाई की हुई मौत, छोटे भाई ने पुलिस को बताया कारण




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर गोगलियान निवासी भागीरथ महिया की कृषि कार्य करते समय स्प्रे चढऩे से मौत हो गई। भागीरथ के छोटे भाई श्रवणराम ने पुलिस को बताया कि 13 दिसम्बर को खेत में स्प्रे करते हुए उसके बड़े भाई भागीरथ उम्र 40 वर्ष की तबितयत बिगड़ गई तो उसे पीबीएम बीकानेर ले गए जहां इलाज के दौरान 16 दिसम्बर को उसकी मृत्यु हो गई।




