
पूगल फांटा बस स्टैण्ड से अवैध रूप से लगे ठेलों को हटाने की मांग






बीकानेर. पूगल फांटा बस स्टैण्ड से अवैध रूप से लगे ठेलों को हटाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमण्डल ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि पूगल फांटा बस स्टैण्ड पर 50 से अधिक अवैध रूप से सब्जी/फू्रट के ठेले है। लम्बे समय से यहां ठेले वाले शासकीय भूमि पर कब्जा करके बैठे हुए है। पूगल फांटा बस स्टैण्ड से अतिक्रमण हटाने की मांग की। नगर निगम व नगर विकास न्यास की टीम की ओर से शहर में लगातार अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है और सरकार की करोड़ो की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है। ऐसे में पूगल फांटा बस स्टैण्ड पर पिछले लम्बे समय से अतिक्रमणकारियों की ओर से अतिक्रमण किया गया है। यहां बस स्टेण्ड पर अवैध रूप से सब्जी/फ्रूट की दुकानें व ठेले लगा रखें है। इन ठेलों की वजह से आए दिन जाम लगा रहता है। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अवैध रूप से लगाए गए ठेलों की कोई शिकायत या इनके खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो अतिक्रमणकारियों की ओर से उस पर जानलेवा हमला किया जाता है। पूगल फांटे बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण का मौका मुआयना करवाएंगे तो स्थिति साफतौर पर स्पष्ट हो जाएगी।


