Gold Silver

दस दिनों से एटीएम बंद, उपभोक्ता परेशान

बज्जू संवाददाता तीलाराम बज्जू उपखण्ड मुख्यालय की आर डी 860 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिछले 10 दिनों से ताले में बंद पड़ा है। इसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कांग्रेस आईटी सेल सदस्य तिला राम ने बताया कि पिछले 10 दिनों से एसबीआई के बाहर एटीएम मशीन बंद होने से उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क करने के बावजूद संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। ग्रामीण गजेंद्र सेन ने बताया कि यह एटीएम मशीन महीने में केवल 5 दिन ही चलती है। ग्रामीणों ने बताया कि जिला कलेक्टर व एसबीआई महाप्रबंधक केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र लिखकर एटीएम मशीन वह बैंक की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की समस्याओं को लेकर आर डी 860 के ग्रामीणों ने शनिवार को एटीएम बैंक के आग प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में लादू राम नाई शीशराम मगण खा डूंगर राम कैलाश नाई आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।

Join Whatsapp 26