चोरों ने सात लाख की चोरी की, 100 ग्राम सोना व एक लाख नगदी ले भागे

चोरों ने सात लाख की चोरी की, 100 ग्राम सोना व एक लाख नगदी ले भागे

बीकानेर. बज्जू में चोरों ने फिर से शोर मचाया है। दुर्गाराम सोनी के घर से करीब सात लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने 100 ग्राम सोना और एक लाख से ज्यादा की नगदी पर हाथ साफ किया है। इस संबंध में बज्जू पुलिस को सूचना दी। बज्जू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। बज्जू सीआई भूपसिंह सारण घटना की जानकारी ले रहे है।

Join Whatsapp 26