
पीबीएम में मरीजों की अब सोनोग्राफी इतने बजे होगी






बीकानेर. पीबीएम अस्पताल की 16 नम्बर ओपीडी में अब मरीजों को प्रात: 9 से 2 बजे तक सोनोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के . पवन की पहल पर अस्पताल की इस ओपीडी में यह नई व्यवस्था की गई। है। पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के. सैनी ने बताया कि इस नई व्यवस्था में अस्पताल के 16 नंबर ओपीडी में अब प्रात: 9 से 2 बजे तक मरीजों के लिए सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध रहेगी। पूर्व में यहां प्रात: 10 से 12 बजे तक सोनोग्राफी की सुविधा थी। अब इसकी समय अवधि बढ़ाई गई है, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी। पीबीएम में खराब सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करवाने का काम प्रगति पर है।


