
तबादलों के लिए भागदौड़ शुरू, कल से मंत्रियों व उनके रिश्तेदारों से मिलने-जुलने का दौर






बीकानेर. राज्यसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही अब तबादलों का दौर शुरू होने वाला है। इसके लिए कर्मचारी व शिक्षक भागदौड़ करना शुरू कर दिए। वे इन मंत्रियों के चेहतों से लगातार मिलकर ट्रांसफ र के लिए कह रहे है। राज्यसभा चुनाव खत्म होते ही सभी मंत्री अपने-अपने विभागों व गृह क्षेत्रों में आएंगे और अधिकारियों व लोगों से मिलेंगे। राज्यसभा चुनाव के कारण मंत्री बाडेबंदी में बैठे रहे। ऐसे में गृह क्षेत्रों व विभागों में आने के बाद ही तबादलें तेजी से होने लगेंगे। तबादलों शुरू होने के साथ कई लोग मंत्रियों से चेहतों को डिजायर के लिए बोल रहे है। ऐसे में शनिवार से मंत्री व उनके रिश्तेदारों से मिलने-जुलने का दौर शुरू होगा। कई कर्मचारी व शिक्षक सुबह ऑफिस का कार्य करके शाम को मंत्रियों के यहां पहुंचने का सिलसिला भी शुरू होगा। वहीं शहर में भी देरशाम तक तबादलों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री ने निर्दलीय विधायक को साथ लाने के लिए तीन-चार शिक्षकों के ट्रांसफर कर दिए। इससे अब विभाग में गुपचुप तरीके से ट्रांसफर की बातें सामने आ रही है। कुछ दिन पहले ही पूरे राजस्थान में सिर्फ एक शिक्षक के ट्रांसफर से शिक्षा विभाग में ट्रांसफर होने के कयास लगने शुरू हो गए और मंत्रियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया गया। मंत्रियों के चेहते लोग तो उन्हें बाड़ेबंदी में फोन कर ट्रांसफर करवाने की मांग कर चुके है। जानकारों के अनुसार शिक्षकों के ट्रांसफर की लिस्ट अब जल्द ही आने की संभावना है। हालांकि नई शिक्षा नीति लागू नहीं की गई है ऐसे में पुरानी शिक्षा नीति के माध्यम से ट्रांसफर होने की संभावना है। ऐसे में थर्ड ग्रेड के ट्रांसफर की लिस्ट जल्द ही एक या दो हफ्तों में आने की पूरी संभावना नजर आ रही है।


