Gold Silver

बीकानेर से खबर- दो बहिनों को निकाला घर से बाहर, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में दहेज के दो मुकदमे दर्ज हुए। दो बहने माया और नेहा पुत्री चंदन निवासी लुणकरनसर ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए तंग किया। आए दिन घर पर दहेज के लिए ताना देते थे। सोने की कड़े की मांग कर रहे थे। मारपीट भी करते थे साथ में और उन्हें घर से निकाल दिया। आरोपी गण उसके ससुराल वाले बीकानेर चौखूंटी निवासी अजय, दोलत राम, विमला राधा प्रकाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। दूसरा मुकदमा कांता पुत्री भागीरथ मल्कीसर छोटा।परिवादी ने बताया ससुराल में उसके साथ मारपीट की जाती थी और पैसों की मांग की जाती थी। ससुराल वाले ₹2 लाख मांग कर रहे थे पैसे नहीं देने के कारण उसे घर से निकाल दिया। मुलजिम परिवादी के ससुराल वाले जो ऐलनाबाद हरियाणा निवासी रोहिताश, राममूर्ति ,रामचंद्र, पुष्पा ,राजू दास, पार्वती के खिलाफ दर्ज कराया।

Join Whatsapp 26