Gold Silver

सेना में जाने का देख रहे सपना, हर साल इतने हजार पदों पर होगी भर्तियां, इतनी मिलेगी सैलेरी

बीकानेर. बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अहम खबर है। देश में सेना भर्ती के लिए अब नई व्यवस्था होगी। सेना के तीनों अंगों में हर साल 40 से 50 हजार जवानों की भर्तियां होंगी। नई व्यवस्था टूर ऑफ ड्यूटी को अग्रिपथ का नाम दिया है। इस सिस्टम के तहत चार साल के लिए यह भर्ती होगी। अग्रिवीरों को सेवा के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा भी मिलेंगे। 17 से 21 साल तक के युवा अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। भर्ती की योग्यता वहीं रहेंगी जो वर्तमान में सेना में लागू है। इसमें शुरूआती सैलेरी 30 हजार रुपए प्रति माह होगी तथा चौथा साल खत्म होते-होते 40 हजार तक पहुंच जाएगी। सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा बचत तथा 70 फीसदी खाते में जमा होगा। हालांकि रक्षा मंत्रालय से अभी नई व्यवस्था की घोषणा नहीं हुई है।

Join Whatsapp 26