पिता पुत्र एक साथ बने जज और रेफरी

पिता पुत्र एक साथ बने जज और रेफरी

बीकानेर। क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 15 दिसंम्बर रविवार को चंडीगढ़ स्थित ब्लैक ड्रेगन इंडरनेशनल मार्शल आर्ट्स एकेडमी में फस्र्ट नेशनल जजेज एंड रेफरी सेमिनार सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पंजाब,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,चंडीगढ तथा राजस्थान प्रदेश से 50 से अधिक क्वानकिडो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लिखित एवं फिजिकल परीक्षा के उपरांत सफल प्रतिभागियों को क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढ़ुल,नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार,नेशनल रेफरी डायरेक्टर सुनील दत्त तथा नेशनल रेफरी चैयरमैन राजेश सैनी द्वारा नेशनल जजेज एंड नेशनल रेफरीज के सर्टिफिकेट,पहचान पत्र एवं सर्टिफाइड आइडी प्रदान की गई। राजस्थान के बीकानेर से पिता पुत्र देवेन्द्र सारस्वत एवं हिमांशु सारस्वत को एक साथ नेशनल जज एंड नेशनल रेफ री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। क्वानकिडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट बाबूलाल मलिंडा,बीकानेर डिस्ट्रिक्ट सेके्रटरी दीपा शाह,बीकानेर डिस्टिक्टि ताईक्वांडो एसोसिएशन जनरल सेके्र टरी कार्तिक गुप्ता,मार्शन आर्ट नेशनल प्लेयर धनंजय सारस्वत तथा पेनचाक सिलाट एसोसिएशन के बीआर शर्मा सहित खेल जगत के विभिन्न लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी सतीश ढ़ुल एवं देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि इस सेमिनार में चयन किये गये जजेज और रेफरीज आगामी 27 से 30 दिसम्बर को मोहाली में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट तथा 17 एवं 18 जनवरी 2020 को औरंगाबाद महाराष्ट में आयोजित नेशनल क्वानकिडो चैम्पियनशीप में भाग लेंगें। देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि जल्द ही बीकानेर में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय क्वानकिडो चैम्पियनशीप का आयोजन किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |