‘लूणकरणसर को कचरा मुक्त बनाना है लोगों को प्रेरित करना है’

‘लूणकरणसर को कचरा मुक्त बनाना है लोगों को प्रेरित करना है’

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रोग्राम रखा गया। प्रोग्राम में लुणकरनसर पंचायत समिति विकासअधिकारी शिला देवी की अध्यक्षता में मीटिंग रखी गई। विकास अधिकारी शीला देवी ने कहा कस्बे में हमें कचरा नहीं रखना है। लूणकरणसर को कचरा मुक्त बनाना है लोगों को प्रेरित करना है कि कचरे से बीमारी फैलती है और उसका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वंचित घरों में शौचालय का निर्माण करवाना ताकि घर से बाहर शौच नहीं जाएं।

विकास अधिकारी ने बताया ग्राम पंचायत लुणकनसर के अंदर जगह-जगह बाजारों में गलियों में कचरे पात्र की व्यवस्था की गई है ताकि घरों का कचरा डाल दें इससे पशुओं को बचाया जा सकता है आवारा पशु प्लास्टिक की थैलियों से बच पाएंगे अगर हम लोग जागरुक नहीं रहेंगे तो पशुओं के लिए जानलेवा है। साथ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाईं गई उसको देख कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर लुणकरनसर पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी लुणकरनसर धर्मचंद उपसरपंच गणेश राम सोलंकी सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत कर्मिक उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |