
सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने पर पार्षद को लाठियों से पीटा, मुकदमा दर्ज





चूरू । सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बात को लेकर मंगलवार सुबह निर्दलीय पार्षद राजकुमार सारस्वत के साथ 2 युवकों ने लाठियों से मारपीट की। पार्षद सवेरे 5 बजे कलेक्ट्रेट के पास खुद के सरस बूथ का गेट खोल रहे थे तभी युवकों ने हमला बोल दिया। इस संबंध में चूरू के कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है।
एसआई लियाकत खान ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पांच बजे निर्दलीय पार्षद राजकुमार सारस्वत कलेक्ट्रेट के पास खुद के सरस बूथ का गेट खोल रहे था। तभी दो युवकों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बात को लेकर उसके साथ लाठियों से मारपीट की और जेब से दो हजार रुपए निकाल कर ले गए। कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद पार्षद व जनप्रतिनिधियों ने SP डी आनंद को ज्ञापन सौंपकर दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की।
इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान दीपचन्द राहड़, कांग्रेस नेता रियाजत खान, दिनेश लाटा, सीताराम खटीक, सुबोध मासूम, नरेन्द्र सैनी, महेश मिश्रा, योगेश गौड़, विमल जोशी, रमजान खान, मेघराज भार्गव, राकेश थालोड़, विजय सारस्वत, पार्षद राकेश दाधीच, जमील, पार्षद लिखमीचंद प्रजापत व पार्षद भगीरथ सैनी सहित अनेक पार्षद आदि मौजूद थे।

