सुभाष चंद्रा बोले- कांग्रेस के आठ विधायक करेंगे क्रॉस-वोटिंग

सुभाष चंद्रा बोले- कांग्रेस के आठ विधायक करेंगे क्रॉस-वोटिंग

राज्यसभा चुनावों में बीजेपी समर्थक राज्यसभा उम्मीदवार सुभाष चंद्रा ने कांग्रेस में सेंध लगाने का दावा किया है। सुभाष चंद्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा -30 बीजेपी विधायकों के अलावा 12 और विधायकों का समर्थन मेरे साथ है। कांग्रेस के 8 विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे। दूसरी पार्टियों के चार और विधायक भी मुझे वोट करेंगे। कांग्रेस के विधायक इसलिए क्रॉस वोटिंग करेंगे क्योंकि वे विधायक इस राज से परेशान रहे हैं। एक तरह से जलालत महसूस कर रहे हैं। इसलिए मुझे समर्थन का भरोसा है। चंद्रा ने कहा- कांग्रेस की बाड़ेबंदी में शामिल विधायकों में से आठ ने मुझे वोट देने का वादा किया है।

सचिन पायलट को लेकर सुभाष चंद्रा ने क​हा- सचिन पायलट के पास यह मौका है, आज यह मौका चूक गए तो 2028 तक सीएम नहीं बनेगे। सचिन पायलट कांग्रेस के जुझारू नेता हैं। उनके पिता से मेरे बहुत अच्छे संबंध थे। अशोक गहलोत भी हाईकमान को आंख दिखाते हैं उसी तरह सचिन पायलट को भी अब स्टैंड लेना चाहिए। राज्यसभा चुनावों में उनके पास मौका है, अगर वे समर्थन करते हैं तो 2023 में उनके सीएम बनने के चांस बनते हैं। अन्यथा 2028 तक कोई चांस नहीं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |