
बीकानेर/ बड़े एक्शन की तैयारी, दूध, मावा, मसाले से लेकर नकली दवाईया, पेट्रोल-डीजल तक होगी जांच





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मिलावटखोरों की अब खैर नहीं। 10 जून से विभाग मिलावटखोरों के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन करेगा। दूध, मावा मसाले से लेकर नकली दवाईयां पेट्रोल डीजल तक की जांच होगी।
इसके लिए प्रशासन हर उपखण्ड लेवल पर जांच कमेटी भी बनाएगा। साथ ही जिला लेवल पर मॉनिटरिंग के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनगी और कमेटी में कलक्टर के अलावा एसपी, सीएमएचओ, डीएसओ संबंधित जिला डेयरी एमडी के अलावा, ड्रग कंट्रालिंग ऑफिसर और एक व्यापार मंडल या उपभोक्ता संगठन का व्यक्ति सदस्य होगा।
नशीली व खराब दवाइयों के बेचान को रोकने के एि डिकॉय ऑपरेशन चलेगा। इसमें बोगस ग्राहक बनकर टीम के सदस्य दवाई बेचने वालों को पकड़ेंगे। साथ ही प्रशासन पेट्रोल-डीजल पंपों की जांच कर मिलावट मिलने पर कार्रवाई करेगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |