Gold Silver

बीकानेर/ चारा उपलब्ध करवाने के लिए 3 चारा डिपो स्वीकृत

पंचायत  समिति बज्जू में 3 चारा डिपो स्वीकृत

बीकानेर । आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों को अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत समिति  बज्जू   की तीन ग्राम पंचायतों में चारा डिपो स्वीकृत किए है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत गोकुल के गांव कान्धरली में, रणजीतपुरा व ग्राम पंचायत राववाला के गांव अखुसर में चारा डिपो स्वीकृत किया गया है।

Join Whatsapp 26