Gold Silver

दुल्हन लेने गए थे, बॉडी घर पहुंची; एक घर से उठी दो अर्थियां, मचा कोहराम

बाड़मेर में सोमवार रात ट्रक की टक्कर से SUV सवार 8 लोगों की मौत ने शादी की खुशियां मातम में बदल दी। जिस घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे, वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे में जान गंवाने वाले 3 मृतकों की एक फोटो भी सामने आई है। यह फोटो 1 दिन पहले सोमवार को उस समय ली गई थी, जब वह एक दूसरी शादी में रस्म निभा रहे थे। अब यह उनकी आखिरी याद बन गई है।

दरअसल, जालोर के सेडिया गांव का एक परिवार सोमवार रात को दुल्हन लाने के लिए निकला था, लेकिन इसी परिवार के 8 लोग मंगलवार को कफन में लिपटकर आए। परिवार में पिछले 3 दिनों से शादी की खुशियां थी। हर कोई शादी में रस्मों के दौरान हंसी-ठिठोली कर रहा था, लेकिन अब आंखों में आंसू हैं।सेड़िया गांव में मांगीलाल (35) पुत्र नैनाराम व उसके बेटे प्रिंस (5) की एक साथ अर्थी उठी। इसी तरह खारा गांव में पूनमाराम (45) पुत्र ढीमाराम व उसके बेटे मनीष (12) और चचेरे भाई पूनमाराम (48) पुत्र भगवानाराम का अंतिम संस्कार किया गया। प्रकाश (28) पुत्र पेमाराम का अंतिम संस्कार बाड़मेर जिले के गोलिया गांव में किया गया।

Join Whatsapp 26