जमीनी विवाद के चलते घर पर की पत्थर बाजी, तोड़ डाले सीसीटीवी कैमरे

जमीनी विवाद के चलते घर पर की पत्थर बाजी, तोड़ डाले सीसीटीवी कैमरे

बीकानेर। जमीन विवाद के चलते घर में पत्थर फैंककर दरवाजे पर लगे शीशे व सीसीटीवी कैमरे तोडऩे का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में परिवादी ने 8 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि हमारा आपस में जमीन का विवाद चल रहा था। जिसको हमने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसको लेकर आरोपी मुंह पर ढाटे बांधकर उसके घर में घुस आए और पत्नी को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। निलेश पुरी ने टेरिश के दरवाजे पर लगे शीशों को तोड़ा तथा सीसीटीवी कैमरे पर पत्थर मार तोड़ दिया। घर के अंदर पत्थर व ईंट फैंके। पुलिस परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित भुपेन्द्र पुरी, रितिक पुरी, निलेश पुरी, गुलाब पुरी, लाल पुरी, राजेश पुरी, मुकेश पुरी, जोगेन्द्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |