
बीकानेर/ टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 8 से, नि:शुल्क दिया जाएगा प्रशिक्षण






खुलासा न्यूज, बीकानेर। 39 वां टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 8.6.2022 से 30.6.2022 तक बीकानेर टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल में जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर द्वारा आयोजित होगा। इस शिविर में जिले के खिलाड़ी जिनकी आयु 6 वर्ष से 16 वर्ष की आयु के हैं भाग ले सकेंगे। प्रशिक्षण शिविर में कोच वह राष्ट्रीय खिलाड़ी भंवर सिंह कांधल,भवानी सिंह,अविनाश सिंह राठौड़ के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में खिलाडयि़ों के लिए 6 टेबल टेनिस टेबल होगी जिससे सभी खिलाडयि़ों को अधिकतम अभ्यास व तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा। शिविर में खिलाडयि़ों को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ सुबह दूध व चना भी निशुल्क दिया जाएगा। शिविर का समय सुबह 6: 30 बजे से 8:30 बजे वह साईं 5:30 से 7:00 बजे होगा। शिविर में भाग लेने हेतु भवानी सिंह अविनाश सिंह राठौड़ को अपना रजिस्ट्रेशन करा लेवें।


