
बीकानेर में शिक्षा मंत्री ने की यह घोषणा






– अब शिक्षकों की लगेगी ऑनलाइन उपस्थिति, शाला दर्पण पर 1 जनवरी से होगी शुरूआत
– व्यक्ति प्रकरण व अवकाश भी होंगे ऑनलाइन : शिक्षा मंत्री
खुलासा न्यूज़, बीकानेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मार्च की बजाय अब फरवरी में कराई जाएगी। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को यहां गंगाशहर के तेरापंथ भवन में संस्था प्रधानों के साथ संवाद कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। आपको बता दें कि पहले यह परीक्षाएं फरवरी में करानी प्रस्तावित थी। साथ ही कहा कि एक जनवरी से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। शिक्षक को अवकाश भी ऑनलाइन शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से लेने होंगे।


