
बीकानेर एसपी ने की इन तीन एसएचओ की प्रशंसा, एक पर जताई नाराजगी, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, खाजूवाला। खाजूवाला सीओ सर्किल के निरीक्षण पर बीकानेर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा सोमवार दोपहर को पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम खाजूवाला, पूगल व दंतौर में फरियादियों के लिए बनने वाले स्वागत कक्ष की जगह का जायजा लिया। फिर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने खाजूवाला में क्राइम मीटिंग लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एसपी ने निर्दशों पर अच्छा कार्य करने वाले खाजूवाला एसएचओ विक्रम चौहान, दंतौर एसएचओ भजनलाल व छत्तरगढ़ के एसएचओ सुरेंद्र कुमार की प्रशंसा भी की। लेकिन बीकानेर जिले में पूगल थाना की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई और अतिशीघ्र स्वागत रूम का कार्य शुरू करवाने के लिए निर्दशित किया। फिर खाजूवाला में एसपी प्रदीप मोहन शर्मा मीडिया से रूबरू हुए। एसपी खाजूवाला पुलिस थाना का एरिया बड़ा होने पर भी दिखे गंभीर। उन्होंने खाजूवाला में अब जल्द ही एक अतिरिक्त गाड़ी देने की बात कही और 17 केवाईडी की पुली पर पुलिस चौकी खोलकर खाजूवाला बॉर्डर संवेदनशील होने पर खाकी की नफरी बढाने के निर्देश दिए।वहीं ट्रैफिक के दो पुलिस जवानों को खाजूवाला में नियमित करने की भी कही बात।
https://www.youtube.com/watch?v=a3a8Rloj_5k
https://www.youtube.com/watch?v=-b9AeOreNm4


