
बीकानेर में कड़ाके की सर्दी, अगले दो दिन कोल्ड डे रहने की चेतावनी, पढि़ए पूरी ख़बर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को जिलेभर में हाड कंपाने वाली सर्दी रही। सर्दी से बचने के लोगों ने अलाव का सहारा लिया वहीं लोग गर्म कपड़े में लिपटे नजर आए। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बीकानेर जिले भर में कोल्ड डे रहने की चेतावनी दी है।


