
बीकानेर में गर्मी : अस्पताल में बढ़े उल्टी-दस्त के मरीज, डॉक्टर्स ने दी ये सलाह






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर अंचल में शनिवार को चिलचिलाती धूप ने आमजन को दिनभर झुलसाया। सुबह सात बजे से ही सूर्यदेव ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए, जो शाम सात बजे तक जारी रहा। दोपहर में तेज गर्म हवाओं के थपेड़ों ने आमजन को झुलसाया। तेज धूप के चलते देर शाम तक लोग घरों में ही रहे।
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर संभाग के कई जिलों में इस समय हीटवेव चल रहा है। तापमान लगातार 45 डिग्री के पार है। संभाग के चूरू, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ आदि जिलों में रविवार और सोमवार को अति हीटवेव चलने की संभावना जताई जा रही है। हीटवेव के कारण अभी गर्मी जनित रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
इनका कहना है :
बिना काम के धूप में बाहर नहीं निकलें। अगर किसी काम से जाना पड़े तो साथ में पानी की बोतल, सिर पर तोलिया व छाते का उपयोग करें। लगातार धूप में नहीं रहें। अस्पताल में उल्टी, दस्त व चक्कर आने के मरीज आ रहे हैं।
– डॉ. अबरार पंवार, वरिष्ठ फिजीशियन


