Gold Silver

राहत की खबर : राजस्थान में अगले सप्ताह से प्री-मानसून की बारिश

प्रदेश में 47 डिग्री सेल्सियस की झुलसाने वाली गर्मी से तप रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। असम, त्रिपुरा, मेघालय समेत तमाम पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मानसून की एंट्री होने से राज्य में अब प्री-मानसून की बारिश जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई। इन राज्यों में मानसून की एंट्री से हुई अच्छी बारिश से संकेत मिलते है कि मध्य और पश्चिमी भारत में जल्द प्री-मानसून बारिश की शुरूआत हाेगी। वहीं, कल भी 12 जिलों में आंधी का अलर्ट है।

मौसम विशेषज्ञों की माने तो राज्य में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली हवाएं ही बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मानसून में अच्छी बारिश लाती है। विशेषज्ञों की माने तो राजस्थान में अगले सप्ताह के अंत तक यानी 10 जून बाद राज्य में प्री-मानसून बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

गंगानगर, धौलपुर में झुलसाने वाली गर्मी
राजस्थान में आज मौसम की बात करें ताे गर्मी के तेवर तेज रहे। जयपुर, गंगानगर, सीकर, जोधपुर समेत कई शहरों में दिन में हीटवेव चली। सबसे गर्म शहर आज धौलपुर रहा, जहां का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। धौलपुर के अलावा गंगानगर में भी आज दिन का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ। इन दोनों ही शहरों में आज दिन में झुलसाने वाली गर्मी पड़ी। करीब 15 दिन बाद राज्य में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा है।

9 शहरों में दिन का तापमान 45 के पार
गंगानगर, धौलपुर के अलावा आज 7 दूसरे जिलों में भी सूरज के तेवर तेज रहे। करौली, अलवर, सिरोही, हनुमानगढ़, चूरू, पिलानी और टोंक के वनस्थली में आज दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ। इन जिलों में भी आज लोगों को तेज गर्मी के साथ लू के थपेड़े झेलने पड़े।

अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राज्य में 5 जून को भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा, टोंक, जयपुर के अलाव बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और झुंझुनूं बेल्ट में तेज गर्मी के साथ सरफेस पर धूलभरी हवाएं चल सकती है। इसके बाद 6-8 जून तक राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और गर्मी के तेवर बने रहेंगे।

Join Whatsapp 26