Gold Silver

वाटर पार्क पर एक्सीडेंट का लाइव वीडियो, खून देख मची अफरा-तफरी

अजमेर के बाद झालावाड़ के वाटर पार्क से खतरनाक VIDEO (वीडियो) सामने आया है। युवती स्लाइड से फिसलकर नीचे आती है और पानी में खड़े युवक से टकरा जाती है। युवक को इतनी तेज चोट लगती है कि वह पानी में ही बेहोश हो जाता है। सिर से खून निकलने लगता है। पानी में आसपास खड़े युवक उसे संभालते हैं। फौरन उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है। मामला 4-5 दिन पुराना है। इस मामले में फिलहाल किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

बच गई जान
कुछ दिन पहले ही अजमेर के बिड़ला वाटर सिटी पार्क में स्लाइड से आए युवक के टकराने से पूल में खड़े दूसरे युवक की मौत हो गई। ऐसा ही मामला झालावाड़ शहर के वाटर पार्क में हुआ है। गनीमत यह रही कि इसमें युवक की जान बच गई। रामगंजमंडी का युवक दोस्तों के साथ झालावाड़ के वाटर पार्क में आया था। वह दोस्तों के साथ पानी में था।

इसी दौरान स्लाइड से फिसलकर आई युवती पानी में खड़े युवक से तेज रफ्तार में टकरा जाती है। उसके सिर से इतना खून बहने लगता है कि अफरा-तफरी मच जाती है। युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26