
सरकारी भूमि से रात के अंधेरे में चोरी से निकाल रहे सफेद सोना






खाजूवाला। उपखण्ड क्षेत्र में एक बार फिर जिप्सम माफिया सक्रिय होते नजर दे रहे है। पिछले दिनों हुए रॉयल्टी ठेके के बाद जिप्सम माफिया पर कुछ हद तक नकेल कसी गई थी, लेकिन अब फिर से जिप्सम माफिया रात के अन्धेरे में सरकारी भूमि से जिप्सम की चोरी कर रहे हैं। जिससे सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा है।
यहां वन-विभाग की भूमि व सरकारी अराजीराज भूमि में से जिप्सम निकाल रहे हैं। खाजूवाला के चक 6 एसजेएम के 39/55 में जिप्सम की चोरी कर रहे है। यहां वन-विभाग की भूमि भी है। गौरतलब है कि चक 6 एसजेएम, कुण्डल आदि स्थानों पर वन-विभाग की भूमि में जिप्सम की खान है। इस पर इन जिप्सम माफिया की नजर है। इस स्थान पर जिप्सम माफिया द्वारा कई बार जिप्सम निकालने का प्रयास पूर्व में भी किया गया है। वहीं इन दिनों फिर से जिप्सम माफिया सक्रिय हो गए है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर, वन-विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी श्योराम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका देखकर खनिज विभाग, वन-विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
इनका कहना है
खाजूवाला के चक 6 एसजेएम से जिप्सम की चोरी करने की शिकायत जिला कलक्टर से प्राप्त हुई। इसके बाद मौका निरीक्षण किया गया। जिप्सम खनन के लिए कोई मशीन या व्यक्ति नहीं मिला। यहां खनन करने के गड्ढे मिले। इस पर राजस्व तहसीलदार, वन-विभाग व खनिज विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए है।
श्योराम, एसडीएम, खाजूवाला


