कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, एक जून से बदलेगा नियम, जेब पर पड़ेगा असर

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, एक जून से बदलेगा नियम, जेब पर पड़ेगा असर

1 जून, 2022 से हमारी कमाई से जुड़े पांच जरूरी बदलाव किए गए हैं। जिसके बारे में हमें जान लेना चाहिए क्योंकि इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ रहा है। एक बार और आम जनता महंगाई की मार झेल रही है। जून महीने से सरकार ने कुछ वित्तीय बदलाव किए हैं जिसमें होम लोन, मोटर इंश्योरेंस, गोल्ड हॉलमार्किंग, सेविंग्स अकाउंट से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं क्या-क्या बदलाव किए गए हैं।

1.एसबीआई होम लोन
नए नियम के अनुसार अब एसबीआई ने एक्सटर्नल बैंचमार्क लेंडिंग रेट बढ़ा दिया है। इसके अनुसार अगर आपने एसबीआई से होम लोन लिया है तो 1 जून से आपको अतिरिक्त ब्याज चुकाना पड़ेगा। वहीं अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं तो अब पहले से ज्यादा लोन भरना पड़ेगा। इसलिए एसबीआई से लोन लेने से पहले दूसरे बैंकों के भी ब्याज दरों का पता कर लें।

2. मोटर इंश्योरेंस
बता दें कि सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर पहले ही यह सूचना दे दिया था कि अगर आपके पास 1000 सीसी इंजन की क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस है तो अब 2072 की जगह 2094 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं 1000 सीसी से अधिक इंजन वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 3221 से बढ़ाकर 3416 रुपये कर दिया गया है।

3. गोल्ड हॉलमार्किंग
1 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू किया जा चुका है। जिसके अनुसार 32 नए जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे। इससे पहले 256 जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स मौजूद थे। अब कुल 288 जिलों में केवल हॉलमार्क वाला 20 से 24 कैरेट का सोना ही बेचा जा सकेगा।

4. एक्सिस बैंक के बचत खातों का सर्विस चार्ज
अगर एक्सिस बैंक में आपका बचत खाता है तो इसके लिए आपकी सर्विस पर चार्ज बढ़ा दिया गया है, जो 1 जून से लागू किया जा चुका हैण् इसके अतिरिक्त चेक बुक पर भी चार्ज लिया जाएगा।

5. एलपीजी सिलेंडर के दाम
लंबे समय से लगातार एलपीजी गैंस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी हर रोज महंगाई की मार झेल रहे हैं। इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर के जून महीने से नए दाम लागू कर दिए गए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |