
बीकानेर/ अवैध निर्माण के लिए पशुओं की खेली को हटाया






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लुणकरनसर कस्बे के वार्ड नंबर 32 के निवासी फरियाद लेकर पहुंचे ग्राम पंचायत। जहां ग्रामसेवक मनदीप सिंह ने वार्ड वासियों को कार्यवाही का आश्वासन दिया। 32 नंबर वार्ड में अवैध निर्माण के लिए पशुओं की खेली को हटा दिया। इस गर्मी के महीने में लोग खेली में पानी डलवाते हैं लेकिन उसी वार्ड के निवासी व्यक्ति ने खेली को हटा दिया। खेली में लगी हुई सरकारी नल को भी तोड़कर हटा दिया बिना जलदाय विभाग को सूचित किए हुए। जो कि कानूनन अपराध है। इस मौके पर खुलासा टीम मौके पर पहुंची वहां काफी लोग इकट्ठे थे और उन्होंने बताया कि यह खेली बहुत पुरानी है। लेकिन अभी 15 दिनों में इस को तोड़ा गया है। प्रशासन क्या कार्रवाई करता है इसके ऊपर आम जनता की फरियाद पर।


