Gold Silver

पीबीएम के वार्ड में प्लास्टर गिरा,दो मरीज घायल

बीकानेर। प्रति वर्ष रखरखाव के करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी पीबीएम अस्पताल के हालात बद से बदतर बने हुए है। हालात ये है कि कई वार्डो में रंगरोगन खराब है तो कई वार्डों में प्लास्टर उखड़े है। जिसका खामियाजा मरीजों व उनके साथ आएं परिजनों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही नजारा सोमवार को टीबी अस्पताल में देखने को मिला जब दोपहर में अचानक टीबी अस्पताल के वार्ड में छत से प्लास्टर धड़ाम आ गिरा और वार्ड में भर्ती दो मरीजों को चोट लग गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में वार्ड के बैड 11 और 12 पर भर्ती मरीजों के चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद मोहनसिंह वेलफेयर सोसायटी के वेद व्यास और बजरंग तंवर ने डॉ गुंजन सोनी को बुलाया तथा हालात पर नाराजगी जताई।

https://youtu.be/0G2bT2cwsD0

 

कल हल्ला बोल
अस्पताल में अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

 

 

 

Join Whatsapp 26