Gold Silver

कारोबारी का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल:परेशान होकर महिला के सामने खाया जहर, तड़प-तड़प कर दम तोड़ा

दवा कारोबारी ने जहर खाकर जान दे दी। कारोबारी का पड़ोसी महिला ने अश्लील वीडियो बना लिया था और ब्लैकमेल कर रही थी। काराेबारी ने महिला के सामने ही जहर खाया। महिला ने उसे हॉस्पिटल भी नहीं ले जाने दिया। कहती रही कि मर भी गया तो मैं जेल जाऊंगी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। मामला जोधपुर के बासनी इलाके का है।

सांगरिया में रमेश प्रजापत (52) निवासी बिलाड़ा की मेडिकल शॉप है। पड़ोस में रहने वाली महिला लीलाबाई प्रजापत के पति की नौ साल पहले मौत हो चुकी है, तब से वह अपने बेटे के साथ ही रह रही थी। इस बीच रमेश के महिला के साथ फिजिकल रिलेशन बन गए थे। कुछ दिन से महिला रमेश को परेशान कर रही थी।रमेश के बेटे किशनराज ने बताया कि पिता घर भी नहीं आते थे। 29 मई को पिता का फोन आया था कहा- महिला आने नहीं दे रही है। महिला ने अश्लील वीडियो बना लिए है और वह ब्लैकमेल कर रही है। 1 जून को पिता सुबह 11 बजे शॉप गए थे। यहां लीलाबाई पहुंच गई और झगड़ा करने लगी।

Join Whatsapp 26