
सप्तदिवसीय अखण्ड महासकीर्तन महोत्सव 24 से






बीकानेर. भीनासर स्थित मुरली मनोहर धोरा में 24 जून से 2 जुलाई तक सुबह 11 बजे सप्त दिवसीय अखण्ड महासकीर्तन महोत्सव एवं एक दिवसीय अखण्ड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा। विभिन्न प्रसिद्ध सकीर्तन मण्डलियों की ओर से कीर्तन किया जाएगा। कीर्तन में आने के लिए नि:शुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी।


