
अंतिम छोर पर पानी पहुंचने से पहले घटाया पानी, डिग्गियां पड़ी खाली






बीकानेर. जलदाय व नहर विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता के आगे किसान बेबस व लाचार महसूस कर रहे है। खाजूवाला के दूरस्थ यानि अंतिम छोर पर पानी पहुंचने से पहले बिरधवाल हैड पर पानी घटाया गया। 80 प्रतिशत के हिसाब से नहरों में पेयजल चलाया जाना था। 2600 क्यूसेक क्षमता की नहर में मात्र 900 क्यूसेक पानी, अंतिम छोर पर पानी नहीं पहुंचा तो कैसे होगा भंडारण। 60 दिनों की नहरबंदी के बाद कल देररात पानी पहुंचा। पीएचईडी विभाग व वाटरवर्क्स की अनेक डिग्गियां अब भी खाली पड़ी हुई है। स्थानीय नेता व अधिकारी इस मामले से पल्ला झाड़ रहे है।


