Gold Silver

फेसबुक पर अश्लील पोस्ट वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने  वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। फेसबुक पर अश्लील पोस्ट वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने वाले युवक को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बृजरतन पुत्र स्व. हनुमानदास तापडिय़ा निवासी सदर बाजार ने लीलाधर पुत्र बाबूलाल तापडिया के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि लीलाधर मेरे को फोन कर एक लाख रुपये मांगे  तो  मैने मना कर दिया तो मेरे को धमकी दी कि अगर पैसे नहीं देगा तो तेरे लडक़े उत्तम के हाथ पैर तुड़वा दूंगा। उसके बाद से लीलाधर तापडिया मेरे लडक़े उतम तापडिया को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। 1 दिस.2021 को लीलाधर तापडिया ने वापस फोन किया और कहा कि पैसे कि व्यवस्था नहीं कि तो तापडिया परिवार के नंबर और डिटेल्स गैंगस्टर को दूंगा। अगर अगर मेरी शिकायत पुलिस में की तो फिर देखना उसके बाद से लगातार फोन पर अश्लील मैसे व धमकियां भेज कर परेशान कर रहा है। उसने कहा कि अगर एक लाख रुपये नहीं दिये तो सोशल मीडिया पर बदनाम कर दूंगा। इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महानिरीक्षक ओमप्रकाश रैंज व आईपीएस योगेश यादव के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ ने  ईश्वर प्रसाद पु नि के नेतृत्व में एक टीम की गठन किया आरोपी को तलाश की। लीलाधर तापडियों की खोजबीन शुरु हुई लेकिन नहीं मिला। तो पुलिस ने साईबर सेल की टीम  ने तकनीकी साधनों से ट्रेस आउट कर आरोपी को आगरा रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। घटना के बाद से शातिर लीलाधर तापडिया अपनी लोकेशन बार बार कोटा, इंदौर, वृद्धावन, मथुरा आगरा में बदलता रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी लीलाधर तापडिया के खिलाफ पूर्व में भी बीकानेर शहर में ब्लैकमैलिंग व रंगदारी के 4 मुकदमें दर्ज हो रखे है।

Join Whatsapp 26