बीकानेर सहित इन जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट, गर्मी से हल्की राहत मिली

बीकानेर सहित इन जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट, गर्मी से हल्की राहत मिली

राजस्थान में पारा बढ़ने से गर्मी के तेवर फिर तेज हो गए। आज जून के पहले दिन कई शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर रिकॉर्ड हुआ। आज सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। साथ ही 5 जून तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। बीकानेर, चूरू, गंगानगर बेल्ट में कहीं-कहीं हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर में दिन में तेज गर्मी के बाद मौसम में आए बदलाव ने लोगों को राहत मिली। इन एरिया में दोपहर बाद कहीं-कहीं आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चली और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई।

जयपुर में आज मौसम कल के मुकाबले ज्यादा गर्म रहा। तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तेज गर्मी के साथ आज जयपुर में दोपहर को गर्म हवाएं भी चली। झुलसाने वाली इस गर्मी से लोगों को देर शाम तक राहत नहीं मिली। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान भी 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

वहीं दूसरे शहरों की स्थिति देखे तो आज सभी शहरों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। 46.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गंगानगर आज प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। गंगानगर के अलावा आज धौलपुर में भी तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस रहा। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं बेल्ट में दिन में तेज गर्मी के बीच मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में बादल छाने के साथ ही इन एरिया में तेज हवाएं चलने लग गई। बीकानेर में दोपहर में 1MM बारिश हुई। वहीं झुंझुनूं के पिलानी में 1.9 और सीकर में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम में हुए इस बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली।

अब आगे क्या?

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 5 जून तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। बीकानेर, चूरू, गंगानगर बेल्ट में कहीं-कहीं हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |