पुलिस की शर्मनाक करतूत: युवक का शव कचरा गाड़ी में लेकर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस

पुलिस की शर्मनाक करतूत: युवक का शव कचरा गाड़ी में लेकर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस

जोधपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां बुधवार को एक युवक की बस की चपेट में आकर मौत हो गई थी। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन पुलिस इसांनियत भूल गई और शव को कचरा गाड़ी में रखकर हॉस्पिटल ले गई। इसके लिए पुलिस ने वहां से गुजर रहे कचरा गाड़ी को खाली करवाया। इधर, मामला सामने आने के बाद इसकी जांच ACP प्रेम धनदे को सौंपी गई है।

बुधवार को शहर के पाल रोड पर सुबह 6 बजे पुलिस पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के पास की है। यहां देर रात कई सिटी बस खड़ी रहती हैं। बिलाड़ा निवासी देवेंद्र प्रजापत देर रात सिटी बस के नीचे आकर सो गया था। बुधवार सुबह जब ड्राइवर आया तो वह बस लेकर रवाना हो गया। उसे पता नहीं था कि टायर के बीच युवक सो रहा है। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हाे गई। वह मजदूरी करता था। मौके पर लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की व्यवस्था किए बिना ही वहां खड़ी कचरा गाड़ी को बुलाया। उसी में शव डालकर मथुरा दास हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। इधर, पुलिस पहले टालती रही, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस मामले में जांंच बैठाई गई है।

उधर, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।

पुलिस ने वीडियो डिलीट करवाए
कचरा गाड़ी हॉस्पिटल पहुंची तो लोग भी हैरान हो रह गए। उसमें से शव उतारते हुए किसी ने वीडियो बना लिया। पुलिस ने इस वीडियो को कई ग्रुप से डिलीट कराए। तब तक कई जगह शेयर हो चुका था। मामले की जांच कर रही एसीपी धनदे ने कहा- मामला जानकारी में आ चुका है। शव को कचरा गाड़ी में ले जाने के मामले की जांच कराई जाएगी। मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |