
धूम्रपान निषेध दिवस पर धूम्रपान न करने की ली शपथ






खुलासा संवाददाता लोकेश कुमार वोहरा लूणकरणसर बीकानेर।आज मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर फूड इंस्पेक्टर महमूद अली बीकानेर व रेल अधिकारियों के निर्देशानुसार किराना, होटल, तेल मिल व्यापार संघ व रेल कर्मचारीयों के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन पर किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष व स्टेशन अधीक्षक की अध्यक्षता में व्यापारी गण व रेल कर्मचारी धूम्रपान निषेध दिवस पर धूम्रपान न करने व अपने परिजनों मित्रों को भी धूम्रपान न करने से प्रेरित करने की शपथ ग्रहण की इस मौके पर किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री नवरत्न अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंदनमल पारीक, सचिव कंवरलाल सेठिया, विकास सांड, अशोक अग्रवाल, मुरली तावणिंया, रामकुमार तावणिंया, रेवंत बाफना, नरेश लखोटिया, स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र सिंह शेखावत, बुकिंग क्लर्क रामपाल सिंग, आरपीएफ के सतवीर जी मौजूद रहे।


