
पांच राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले, ऋषि बाला श्रीमाली को लगाया उप प्राचार्य






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ऋषि बाला श्रीमाली को रजिस्टार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय से उप प्राचार्य एक बीआरटीएस टोंक
महेंद्र नागर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर
राजीव त्रिवेदी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बांसवाड़ा
अकील अहमद खान को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान बोर्ड जयपुर से उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग बांसवाड़ा प्रवीण कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी आसपुर डूंगरपुर से खंड अधिकारी डूंगरपुर लगाया गया है । वहीं मणिलाल तीरगर उपखंड अधिकारी डूंगरपुर के लिए एपीओ किया है।


