Gold Silver

शर्मा फ्लैक्स में आधुनिक टेक्नोलोजी की नई फ्लैक्स मशीन का उद्घाटन

 

बीकानेर। बीकानेर में शर्मा फ्लैक्स लेकर आया है लेटेस्ट टेक्नोलोजी की हाई स्पीड फ्लैक्स मशीन। जिसमें घंटों का काम अब मिनटों में होगा। मंगलवार को रथखाना स्थित शर्मा फ्लैक्स में आधुनिक टेक्नोलोजी की फ्लैक्स मशीन का शुभारंभ किया गया।

मशीन का शुभारंभ पेन्टर विनोद शर्मा ने फीता काटकर किया। प्रोपराईटर नवीन पारीक ने बताया कि

इस टेक्नोलोजी से बीकानेर में अब लोगों को घंटों तक काम का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इस नई मशीन से घंटों का काम अब मिनटों में हो सकेगा और आमजन को अच्छी प्रिंटिंग क्वालिटी दी जाएगी। इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उद्घाटन के अवसर पर ज्ञान गोस्वामी, शर्मा फ्लैक्स के पृथ्वीसिंह राठौड़, खुलासा न्यूज पोर्टल के डायरेक्टर कुशालसिंह मेड़तिया,

पत्रकार शिव भादाणी, पत्रकार निखिल स्वामी, पत्रकार अनिल रावत, कपिल शर्मा, नरेन्द्र कुमार, हरिसिंह, मो. आशिक, ताराचंद मेहरा, अमरचंद पारीक, महेश पारीक, विजयकुमार, जयदीप औझा, कैलाश गहलोत, पेन्टर रमेश, मुश्ताक अहमद, कैलाश चन्द्र व्यास, अनिल व्यास, संतोष कुमार, विवेक पारीक, यशवंत व्यास आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26