Gold Silver

शहर के इन.स्थानो पर चल रही है.शराब की अवैध ब्रांचे, आबकारी विभाग नींद मे

बीकानेर।शहर में अवैध रूप से चल ही ठेके की ब्रांचों को लेकर ठेकेदार धड़ों में बंट गए हैं। एक धड़े ने जिला आबकारी अधिकारी से मिलकर ब्रांचें बंद कराने की मांग की है। शराब ठेकेदारों ने जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि लक्ष्मीनाथ जी की घाटी, सुभाष मार्ग, आर्य हॉस्पिटल के पास, रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया में सात व नौ नंबर रोड, घड़सीसर, पंचशती सर्किल, म्यूजियम सर्किल, पवनपुरी सहित शहर में कई स्थानों पर प्रभावशाली ठेकेदारों ने अवैध रूप से ब्रांच खोल रखी है, जिससे उनकी बिक्री पर असर पड़ रहा है।

करोड़ों रुपए देकर ठेके रिनीवल कराने वालों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है, जबकि कुछ ने 40 प्रतिशत बिलो रेट में ठेके लिए हैं। उसके बाद भी बांच खोल कर बैठे हैं। उन्होंने ब्रांचें तत्काल बंद कराने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति अतिरिक्त आबकारी आयुक्त के अलावा कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को भी दी गई है। ठेकेदारों ने बताया कि डीओ ब्रांच बंद कराने की बात से सहमत नहीं है। इससे उनकी चहेते ठेकेदारों से मिली भगत की बू आ रही है। इस मामले में जल्दी ही आबकारी आयुक्त से मुलाकात की जाएगी।
उधर शहर में सोमवार को भी आबकारी निरोधक दल ने किसी ब्रांच के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। आर्य हॉस्पिटल के लोकेशन चेंज होने के बाद भी ठेका बंद नहीं किया गया है। वहां धड़ल्ले से ब्रांच चलाई जा रही है। देर रात तक शराब की बिक्री होती है। असामाजिक गतिविधियों के कारण महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है।

Join Whatsapp 26