Gold Silver

भारतमाला सड़क मे आवाप्त हुई जमीन पर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर भाटी ने दिया धरना

बीकानेर। भारतमाला सड़क परियोजना के तहत आवाप्त हुई जमीन पर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व सिंचाई मंत्री व कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी ने जग्गासर-गौडू के बीच बरसलपुर टोल के पास केहरली गांव के सामने धरना पर बैठे हैं। धरने की शुरुआत हवन-आहूतियों के साथ हुई। बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान भी धरने पर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान पत्थर व गाडिय़ों से रोड़ भी जाम की है। जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे हुए है। बता दें कि भाटी की मांग है कि भारतमाला सड़क परियोजना में जिन किसानों व ग्रामीणों की जमीन आवाप्त हुई है उसका मुआवजा दिया जाए। किसान-ग्रामीण इस मुआवजे के लिए अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट-काटकर थक चुके है, लेकिन प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में किसान व ग्रामीणों का अहित देख उन्हें धरने पर बैठना पड़ा।

Join Whatsapp 26