बाइक व नकदी रुपए चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक भी बरामद की

बाइक व नकदी रुपए चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक भी बरामद की

 

बीकानेर। नोखा पुलिस ने शातिर बाइक व नकदी रुपए चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक भी बरामद की है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि मान्याणा निवासी मदनलाल जाट ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी बाइक 22 मई को घर से चोरी हो गई। उसके घर से चोरी होने के पहले चोर पड़ौसी के घर में भी घुसे जहां पर वो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश को दी। थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी साधासर निवासी खुमाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चुराई गई बाइक भी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी ने पुछताछ में नोखा थाने सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है। जिससे अन्य भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।। आरोपी के खिलाफ पूर्व में दो प्रकरण भी दर्ज हो रखे है।
अब तक स्वीकार की गई वारदात
नोखा थाना क्षेत्र में देसलसर गांव में दुकान से रुपए चोरी करना, देसरलसर की एक अन्य दूकान से एलईडी व सेट अप बाक्स चोरी करना, मान्याणा से घर से एक मोटरसाकिल व 36 हजीर रुपए चोरी करना स्वीकार किया है।
इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्र में पुलिस थाना गजनेर में गांव गगापुरा व खारी चारनाण से मोटरसाईकिल चोरी व पुलिस थाना पांचू के गांव जागलू से 4-5 दूकानों के ताले तोड़ चोरी करना स्वीकार किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |