
जीवन में खुश रहने के बताएं गुर






बीकानेर। माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) द्वारा धरणीधर रंगमंच में आपने जीवन में कैसे खुश रहे और कैसे स्वस्थ रहे पर एक सेमिनार का आयोजन किया। अध्यक्ष रितेश करनानी ने बताया की इस सेमिनार में जयपुर से पधारे मनोज शर्मा ने जीवन में खुश रहने के तरीके बताएं। बीकानेर के मनोचिकित्सक डॉ अन्नत राठी ने बताया की हम इस व्यस्तम व भाग दौड भरे जीवन में स्वस्थ रहने के गुर बताएं। संगठन सचिव कमल राठी ने बताया की माहेश्वरी युवा संगठन सर्वसमाज हितार्थ हेतु कार्य करने में हमेशा अग्रणी रहता है। हाल ही में माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर द्वारा पी बी एम हॉस्पिटल में दिशा सूचक बोर्ड लगाने का कार्य किया। सेमीनार में माहेश्वरी समाज के बाबूलाल मोहता,ओमप्रकाश करनानी,डी पी पचिसिया,गोपीकिशन पेडिवाल,कंचन राठी,सुनील सारडा, निशा झंवर व युवा संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान एक पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया।


