
बीकानेर/ परिवादी से मारपीट पर उतारू युवक को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। परिवादी से मारपीट करने पर उतारू एक 32 वर्षीय युवक को एएसआई ईश्वर ने गिरफ्तार कर लिया। गांव रिड़ी में एक परिवाद की जांच में टीम के साथ पहुंचे तो मौके पर आरोपी किशनलाल पुत्र नानूराम मेघवाल निवासी रिड़ी परिवादी से मारपीट पर उतारू हो गया। पुलिस टीम ने समझाईश का प्रयास किया परन्तु वह नहीं माना तो उसे गिरफ्तार किया।


