
#Bikaner मुख्य बाजार एक कटले में लगी आग, काफी नुकसान होने की सूचना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त श्रीडूंगरगढ़ से खबर सामने आई है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक कटले में आग लग गई। आग कीसूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है। काफी नुकसान होने की भी सूचना मिल रही है। पता चला है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।


