
ब्रेकिंग: बीकानेर : दुकानदार को पीटा फिर साथियों को बुलाकर की पत्थरबाजी, मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर रोड छीम्पो मोहल्ले में परचून की दुकान पर सिगरेट के पैसे मांगने पर कुछ लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट की और तोडफ़ोड़ की । बताया जा रहा है इस घटना के कुछ ही देर में अन्य युवक आए और घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को तोडफ़ोड़ की। जानकारी मिलने पर कोटगेट पुलिस थाने के एएसआई ताराचंद मीणा सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
बताया जा रहा है कि छीम्पो के मोहल्ला में परचून की दूकान करने वाले मनफूल छिंपा की दुकान पर नायकों का मोहल्ले में रहने वाले एक युवक आया और दुकान सामान खरीदा दुकानदार ने पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इनकार किया और बोलचाल होने पर उन लोगों ने अपने साथियों को बुलाकर वह मारपीट कर पत्थरबाजी की और घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को तोड़ डाला । घटना की जानकारी मिलने पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुची तब युवक भाग गए। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ।


