
फिर सताने लगी गर्मी: पारा 44 के पार; नौपता के इस सीजन का आज सबसे गर्म दिन






राजस्थान में बीते दिनों हुई बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर खत्म होने के बाद अब सूरज के तेवर फिर तेज हो गए। करौली, अलवर, बारां समेत 5 जिलों में आज दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर दर्ज हुआ। करौली में आज तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जो नौपता के इस सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। मौसम केन्द्र जयपुर की माने ताे गर्मी के ये तेवर अगले 3-4 दिन ऐसे में बने रहने की संभावना है।
जयपुर में भी आज तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई और तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। राजधानी में सुबह से ही गर्म हवाओं चलने शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही। पिछले दो दिन के अंदर जयपुर का तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है। जयपुर के अलावा आज बूंदी, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर समेत कई शहरों में गर्मी तेज रही।
सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर को छोड़कर आज सभी शहरों में दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। करौली में आज सबसे गर्म दिन रहा। यहां आज दिन का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस सीजन में नौतपा के अब तक 6 दिन निकल चुके है और आज का दिन सबसे गर्म रहा। राजस्थान में दिन ही नहीं बल्कि रात में भी गर्मी तेज होने लगी है। जयपुर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, नागौर और कोटा में रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा। रात में सबसे ज्यादा गर्म शहर जयपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
कहीं-कहीं हीटवेव चल सकती है
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 31 मई को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के अलावा जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव चल सकती है। 1 से लेकर 3 जून तक राज्य में मौसम साफ रहेगा और तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है।


