राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा कोलायत के महेंद्र पवार अध्यक्ष भादर सिंह मंत्री बने

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा कोलायत के महेंद्र पवार अध्यक्ष भादर सिंह मंत्री बने

बीकानेर. जवाहर पार्क में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा श्री कोलायत की महासमिति का आयोजन गोपाल रांकावत की अध्यक्षता में किया गया। महासमिति में महेंद्र पवार द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद द्वितीय सत्र में उपशाखा की नवीन कार्यकारणी का गठन पर्यवेक्षक सोहन कुकणा एवं चुनाव अधिकारी भंवर तर्ड की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया। उपशाखा की नवीन कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मिति से किया गया। अंत में चुनाव अधिकारी भंवर तरड़ द्वारा नवगठित कार्यकारिणी को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। संरक्षक भंवरलाल उपाध्याय, सभा अध्यक्ष भगवान दान रतनू, अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पवार, मंत्री भादर सिंह, कोषाध्यक्ष देवदत्त अहीर, उपाध्यक्ष देवीलाल पालीवाल, अरुण बारूपाल, उपसभा अध्यक्ष गोविंद नाथ, संयुक्त मंत्री दिनेश गुजराती, गोविंद सिंह यादव, प्रवक्ता तारा प्रकाश मोयल, विशाल पवार, संगठन मंत्री राम सुथार, त्रिभुवन शर्मा, प्राथमिक शिक्षा प्रतिनिधि शिव प्रकाश चौधरी, उच्च प्राथमिक प्रतिनिधि अशोक चौधरी, रुपेश कुकणा, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि राम कुमार चुरा, राम कुमार बामणिया, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि शीतल कच्छावा, गजानंद आचार्य, प्रचार मंत्री चतुर्भुज नाथ, विजयपाल, प्रबोधक प्रतिनिध अलसी राम कुम्हार, किशन कच्छावा, महिला संगठन मंत्री रेखा अहीर।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |